बुधवार, 31 मार्च 2010

जानना ज़रूरी है

****************************
जीने के लिए
जरूरी है जानना
कुछ बिना जाने ही जीते हैं
तो कुछ
सदैव उत्सुक रहते हैं
जानने के लिए
हम बहुत कुछ जानते हैं
और बहुत कुछ नहीं
शासन पर जमी परतों को
अब हटाने का समय आ गया है ।
आदमी के जीने के लिए की गयी कवायदें
कितनी पुख्ता हैं
ज़रूरी है इसकी सूचना
कितने फीसदी की घोषणा हुई
और कितनी फीसदी पहुंचा ?
इसके लिए टटोलने होंगे कागज़
सड़क बनाने के लिए डाले गये पत्थर
बरसों से क्यों कर रहे हैं
कोलतार का इंतज़ार?
एनिकट निर्माण की राशि
कम क्यों पड़ गयी ?
हत्या, आत्महत्या में
कैसे हुई तब्दील?
परीक्षा में अनुत्तीर्ण
मंत्री का भतीजा
साक्षात्कार में
कैसे हुआ पास ?
हमें इन सबकी चाहिए सूचना
जानना है हमें कि
जितना लिखा जाता है हमारे नाम
उतना पैसा क्यों नहीं मिलता ?
दिन भर मजदूरी करके
गढ़ते हैं महल
फिर क्यों टपकती है
हमारी खपरैली छतें ?
आटा, नमक, तेल
क्यों होते जा रहे हैं
हमारी पहुंच से दूर?
हमें इन सबकी जानकारी चाहिए
हमारे जीने के लिए
ज़रूरी है यह सब कुछ जानना।


****************************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें